ग्वालियर। उपनगर ग्वालियर में एक 14 वर्षीय बालिका के साथ ज्यादती का मामला सामने आया है बालिका के साथ उपनगर ग्वालियर में स्थित धर्मशाला में गलत काम किया गया। इस मामले में ग्वालियर थाना पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में एफ आई आर दर्ज की गई है।
मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली 14 वर्षीय बालिका अपने परिवार के साथ ग्वालियर आई थी। यहां उसका रिश्तेदार रहते हैं। बालिका के रिश्तेदार के पड़ोस में रहने वाला रोहित खान उसके घर आया। बालिका से बात की और उसे बहाने से घर के पास बनी धर्मशाला ले गया।
यहां उसके साथ अश्लील हरकत शुरु कर दी। बालिका ने जब विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी। बालिका के साथ ज्यादती कर डाली। उसे धमकाकर यह कहा की अगर किसी से कुछ भी कहा तो जान से मार देगा। किशोरी घर पहुंची, वह यहीं गुमसुम बैठ गई। इसकी मां ने जब बात की तब उसने रोते रोते पूरी घटना बताई।
इसके बाद किशोरी को इसकी मां अपने साथ लेकर ग्वालियर थाने पहुंचा। यहां उसका मेडिकल टेस्ट कराया गया, फिर दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट की धारा में एफ आई आर दर्ज की आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।