Table of Contents
Toggleफ्री में पंजाब सरकार के हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर रहे हरियाणा के नेता…
कुछ समय पहले अगस्त के महीने में, जब हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पंजाब सरकार के हेलीकॉप्टर से हांसी पहुंचे, तो गोयल ने उस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। वीडियो काफी वायरल हुआ था।
हरियाणा सरकार के नेताओं पर पंजाब के हेलीकॉप्टर का फ्री में इस्तेमाल करने का मामला सामने आया है। यह खुलासा एक RTI (सूचना का अधिकार) में हुआ है। इसमें कहा गया है कि हरियाणा सरकार पंजाब सरकार के हेलीकॉप्टर का मुफ्त में इस्तेमाल कर रही है। पंजाब सरकार के दावों के विपरीत पंजाब और हरियाणा के बीच हेलीकॉप्टर शेयरिंग को लेकर कोई समझौता हुआ ही नहीं है। आरटीआई कार्यकर्ता माणिक गोयल ने गुरुवार को अपनी RTI (सूचना का अधिकार) का हवाला देकर यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले अगस्त के महीने में, जब हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पंजाब सरकार के हेलीकॉप्टर से हांसी पहुंचे, तो गोयल ने उस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। वीडियो काफी वायरल हुआ था। वीडियो के बाद पूरे राज्य में काफी विवाद हुआ था। पंजाब के लोगों और विपक्ष ने आम आदमी पार्टी से सवाल किया था कि हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चुटाला पंजाब के एकमात्र हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कैसे कर रहे हैं।
इन सभी सवालों के जवाब में आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कांग ने ट्वीट कर कहा था कि पंजाब का अन्य राज्यों के साथ हेलीकॉप्टर शेयरिंग का समझौता है जिसके तहत हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री पंजाब के हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके साथ ही नागरिक उड्डयन पंजाब की निदेशक सोनाली गिरि ने भी बयान दिया था कि पंजाब का अन्य राज्यों के साथ समझौता है, जिसके तहत चौटाला पंजाब के हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं।
जिसके बाद मानसा निवासी आरटीआई कार्यकर्ता गोयल ने पंजाब के नागरिक उड्डयन विभाग में एक आरटीआई दायर की, जिसमें उन्होंने अन्य राज्यों के साथ हेलीकॉप्टर शेयरिंग समझौते की एक प्रति मांगी। प्राप्त सूचना में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई कि पंजाब सरकार ने कभी किसी राज्य के साथ हेलीकॉप्टर शेयरिंग करने का समझौता किया ही नहीं।
आरटीआई कार्यकर्ता माणिक गोयल ने कहा :-
कि अगर अन्य राज्यों के साथ ऐसा कोई समझौता नहीं है, तो चौटाला पंजाब का हेलीकॉप्टर क्यों लेकर जाते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब इस हेलीकॉप्टर के इस्तेमाल के लिए हरियाणा से किसी भी तरह का पैसा नहीं ले रहा है, यह सेवा नि:शुल्क दी जा रही है। गोयल ने कहा, “मैंने पहले ही अपनी आशंका व्यक्त कर दी थी कि आम आदमी पार्टी और दुष्यंत चुटाला की पार्टी जेजेपी हरियाणा में आगामी चुनाव में कोई समझौता करने जा रही है, जिसके तहत पंजाब का एकमात्र हेलीकॉप्टर उन्हें इस्तेमाल के लिए दिया जा रहा है, उनके मुख्य प्रवक्ता और अधिकारी जानबूझकर इसके बारे में झूठ बोल रहे हैं।”