पटना : दिल्ली में आरजेडी का खुला अधिवेशन हो रहा है । बैठक में लालू प्रसाद यादव को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की औपचारिक रूप से फिर से कमान सौंप दी गई । लालू यादव 12वीं बार आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं । इसी के साथ लालू यादव ने मंच से बोलते ही मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला, आरजेडी के खुले अधिवेशन में लालू यादव यादव ने कहा कि भाजपा का मतलब है भारत जलाओ पार्टी ।
‘देश में RSS का एजेंडा लागू हो रहा’ :-
”हम लोग सीबीआई के छापे से डरते नहीं हैं. बीजेपी को छाप देंगे, आरएसएस के एजेंडा को देश में लागू किया जा रहा है। देश में तानाशाही वाले हालात, हमें एकजुट रहना है। ये भाजपा मतलब भारत जलाओ पार्टी है। नरेंद्र मोदी के खिलाफ सभी को साथ आना होगा। ऐसे में जो पार्टी साथ नहीं आएगी उसे देश कभी माफ नहीं करेगा” लालू यादव, आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष
‘देश के लिए एकजुट होने की जरूरत’:-
वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि मौजूदा हुकूमत में बैठे लोग देश के संविधान और देश का लोकतंत्र तबाह करने में लगे हुए हैं, हम 2024 के चुनौती को स्वीकार करते हैं, जिसके लिए तालकटोरा से ताल ठोकने आए हैं। विपक्षी पार्टियों की सरकार गिराने में जुटे हुए थे भाजपा के लोग, बिहार की धरती में लालू जी ने भाजपा को ही बाहर कर दिया। बिहार में सात दल एक साथ महागठबंधन की सरकार चला रहे हैं, भाजपा अकेले खड़ी है। बिहार में जो हुआ है उससे देश में उम्मीद जगी है, अब लोग कह रहे हैं कि जो बिहार में हुआ वो देश में भी हो सकता है। देश के सभी विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने का प्रयास करेंगे। पने अपने निजी महत्वाकांक्षाओं को अलग कर देश के लिये एकजुट होने की जरूरत है ।
12वीं बार निर्विरोध RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने लालू :-
28 सितंबर को दिल्ली में हुए पार्टी के चुनाव में लालू प्रसाद यादव एक बार फिर से राजद के सुप्रीमो बन गए है। उन्हें 12 वीं बार पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया। जिसके बाद आज नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय परिषद की बैठक में औपचारिक रूप से उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने की विधिवत घोषणा की गई और प्रमाण पत्र मिला ।