ग्वालियर। महापौर शोभा सतीश सिकरवार ने आज नगर निगम ग्वालियर के वार्ड 29, 30, 60, 48, 49, 51, 52, 12 के अंतर्गत अनुपम नगर, न्यू दर्पण कालोनी, दर्पण कालोनी, शक्ति विहार तारागंज, हैदरगंज, हनुमान बांध आदि स्थानों पर पार्क व सफाई व्यवस्थाओं से संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ औचक निरीक्षण किया। शहर के पार्कों की स्थिति में समयबद्ध सुधार लाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
महापौर शोभा सतीश सिकरवार :-
ग्वालियर की जनता जनार्दन ने मुझे जनप्रतिनिधि बनाकर ग्वालियर के विकास की कमान सौंपी है। मैं आप सभी को विश्वास दिलाती हूं कि दिन और रात मेहनत करके ग्वालियर को स्वच्छता में नंबर 1 बनाने के संकल्प को साकार करने हेतु ग्वालियर के हर वार्ड, हर गली, मोहल्ले का भ्रमण करने स्वयं जा रही हूं। आप सभी का सहयोग अति महत्वपूर्ण हैं। हम सब मिलकर ग्वालियर को स्वच्छ, सुंदर, सुनियोजित और विकसित बनाएंगे।