ग्वालियर । आज दिनांक को अवैध पटाखा बनाने एवं बेचने के संबंध में जॉच के दौरान तेजेन्दर नाथ की गली, लोहिया बाजार, लश्कर, ग्वालियर में स्थित आवासीय मौहल्ले में स्थित एक भवन में मायादेवी राठौर के घर में अवैध देशी पटाखे बेचते हुये राजस्व दल एवं पुलिस बल की संयुक्त कार्यवाही में देशी पटाखे जप्त किये गये तथा उनके पुत्र अमित राठौर के द्वारा बताया गया कि उनके नाम से पटाखे बेचने का मेला ग्राउण्ड में लायसेंस है उक्त आधार पर जॉच करते हुये मुन्नी देवी राठौर पत्नि रामजीलाल राठौर, अनिल राठौर पुत्र कल्ला राठौर, नीरज राठोर पुत्र अनिल राठौर, हरी राठौर पुत्र नरेश राठौर एवं मायादेवी राठौर सहित पॉच दुकानदारों के मेला ग्राउण्ड स्थित अस्थायी आतिशबाजी लायसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिये गये है तथा संबंधित के विरूद्ध थाने में आपराधिक प्रकरण पंजीबद्व करने की कार्यवाही की जा रही है।