MP Breaking News : MP का अगला मुख्य सचिव कौन होगा ?

Spread the love

ग्वालियर। म.प्र. में मुख्य सचिव की तलाश शुरु हो गई है। वर्तमान मुख्य सचिव इकबाल सिंह वैश्य (Iqbal Singh Vaish) अक्टूबर माह में रिटायर हो रहे हैं। उनकी जगह प्रदेश के नया सीएस कौन होगा ?  यदि प्रदेश में प्रधानमंत्री का आदिवासी एवं दलित एजेंटा चला तो प्रदेश में पहली बार एससीएसटी (SC Act) के आईएएस अधिकारी जेएन कंसोटिया (IAS officer J.N Kansotia) प्रदेश के पहले मुख्य सचिव बन सकते हैं। फिलहाल इस दौड़ में 1989 बैच के कई आईएएस अधिकारी (IAS officer) अपनी जुगाड़ लगाने में लगे हुए हैं।

1989 बैच के अनुराग जैन (Anurag Jain) इस समय दिल्ली में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ हैं इसी बैच के मो. सुलेमान खान (Mo. Suleman Khan) म.प्र. में अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर स्वास्थ्य मंत्रालय को देख रहे हैं। वहीं दूसरी ओर इसी बैच के श्री जेएन कंसोटिया (J.N Kansotia) म.प्र. में अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर रहते हुए पशु पालन एवं उद्यानिकी विभाग का कार्यभार संभाले हुए हैं। इसके अलावा वह प्रदेश के अजाक्स संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष भी हैं। पूरे देश में इस समय आदिवासी एवं दलित एजेंडा का फार्मूला केन्द्र सरकार में चल रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!