जालंधर। आप पार्टी के पार्षद दविंदर सिंह रौनी (Davinder Singh Roni) समेत तीन लोगों को टिप्पर व ट्राली चालकों से अवैध वसूली करते हुए धर दबोचा। जानकारी के अनुसार खनन विभाग की शिकायत पर पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। आस पास के लोगों ने खनन विभाग के अधिकारियों को शिकायत दी थी कि सरकार की खनन साइट से रेत लेकर जो गाड़ी निकलती है, उसकी जबरदस्ती पर्ची काटकर वसूली की जा रही है। शिकायत में कहा गया था कि सरकार ने रेत का मूल्य 9 रुपये प्रति वर्ग फुट और साथ में जीएसटी निर्धारित कर रखा है।
गाड़ियों में रेत लेकर निकलने वालों से 1700 से लेकर 1800 रुपये गुंडा टैक्स वसूला जा रहा है। खनन विभाग के जेई ने भी जांच के बाद सभी आरोपों को सही बताया। इसके बाद थाना बिलगा पुलिस ने जेई के साथ वसूली करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों बोलेरो गाड़ी में थे। इनके पास से पर्चियां भी पकड़ी गईं।