ग्वालियर। ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के युवा एवं लोकप्रिय विधायक श्री प्रवीण पाठक की कार्यशैली आम राजनेताओं से हटकर आम आदमी जैसी ही है । आज उनका एक नया रूप ही देखने को मिला आज अचानक घर आए एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री मक्खन लाल जी ओझा की उन्होंने दिल से अगवानी की और उनका जो सम्मान किया उसे देख कर वहां उपस्थित लोगों के अश्रु बह निकले । विधायक श्री प्रवीण पाठक ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री मक्खन लाल ओझा जी का तिलक लगाकर आरती उतारी और शॉल उढा़कर श्रीफल देकर अभिवादन किया । श्री पाठक द्वारा किए गए सत्कार को देखकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री ओझा भी भावुक हो गए और उन्हें दुआएं भी दी ।
इतना ही नहीं जब स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री ओझा उम्रदराज होने के कारण जूते नहीं पहन पा रहे थे तो विधायक श्री पाठक ने उन्हें अपने हाथ से जूते पहनाए । विधायक श्री पाठक का यह भाव देखकर ओझा भावुक भी हो गए तो वहीं आसपास खड़े लोगों की आंखों से आंसू भी बह निकले । वहां उपस्थित लोगों की टिप्पणी थी कि मंत्री या विधायक दक्षिण के विधायक श्री प्रवीण पाठक की तरह हो जाए तो आम आदमी की समस्या ही क्षण भर में निपट जाए।