शिवपुरी पुलिस की अभी तक की सबसे बड़ी कार्यवाही : 14 लूटों का खुलासा कर 06 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Spread the love

Shivpuri Latest Crime : शिवपुरी पुलिस की अभी तक की सबसे बड़ी कार्यवाही : 14 लूटों का खुलासा कर 06 आरोपियों को किया गिरफ्तार

शिवपुरी । शिवपुरी दिनांक 06.11.2022 को फरियादी सुभाष गुर्जर पुत्र मेहताब सिंह गुर्जर उम्र 19 साल निवासी ग्राम दुमदुमा थाना करैरा ने चौकी सुनारी पर रिपोर्ट किया कि दिनांक 05.11.2022 को लगभग 19.00 बजे मैं व मेरी भाभी रुकमणी, बहिन अंजू मो.सा. से रिश्तेदारी में ग्राम रैपुरा जा रहे थे उसी समय ग्राम रायपहाङी लमकना के बीच आम रोड पर एक काले रंग की हीरो मोटर सायकिल बिना नम्बर पर तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कट्टा अङाकर व गोली मारकर सोने की बिजली, सोने की दो अंगूठी, सोने का मंगलसूत्र, पुतली लूट कर ले जाने की रिपोर्ट की थी जिसकी सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत काकर अप0क्र0 679/22 धारा 394 भादवि, 11/13 एमपीडीपीव्हीके एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया ।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल को मुखबिर से सूचना पर से मंगला माता मंदिर के पास पहाङी ग्राम भैसा मजरा दुर्गापुर पर पुलिस टीम द्वारा दबिस दी तो वहां मौजूद तीन व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें पुलिस फोर्स की मदद से घेर कर पकङा, नाम व पता पूछा तो पहला आरोपी ग्राम पलोथर थाना जिगना, दूसरा आरोपी ग्राम गेवरा थाना रक्सा जिला झांसी, तीसरा आरोपी ग्राम उदगवां थाना जिगना जिला दतिया का होना बताया एवं हिकमत अमली से पूछताछ करने पर अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर करैरा, भौंती, खोङ, शिवपुरी, सुभाषपुरा, अमोला, कोलारस, खनियाधाना, पिछोर क्षेत्र में 14 लूट की घटनाओं का खुलासा किया, पुलिस द्वारा अन्य तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर आरोपियों की निशादेही से लूट का माल करीब 08 लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरात व घटना में प्रयुक्त 315 बोर का देशी कट्टा एक जिन्दा राउन्ड व दो मोटर सायकिलें बरामद की गयी है ।

        अंतर्राज्यीय लूट गिरोह का पर्दाफास दर्जनों लूटों मे हुई बरामदगी ।

पहली लूट :- दिनांक 05.11.2022 को तीन आरोपियों द्वारा ग्राम रायपहाडी एवं लमकना के बीच आमरोड पर हमने काली रंग की हीरों मोटरसाईकिल से रास्ते मे जा रहे एक लङका व एक औरत पर कट्टा अङाकर, गोली मारकर सोने की झुमकी, अंगुठी, मंगलसूत्र व पुतैया की लूट की थी ।

दूसरी लूट :- आज से करीवन डेढ-दो महिने पहले खोड क्षेत्र में तीन आरोपियों द्वारा ग्राम उदयपुरा की रतनगढ टेकरी कच्चे रास्ते पर काले रंग की पैशन प्रो गाडी से एक महिला एवं पुरूष की कट्टा अडा कर एक मोवाईल सैमसंग कंपनी का दो सोने की अंगूठी, एक मंगलसूत्र, दो सोने की झुमकी, एक सोने की पुतैया , एक सोने की चैन, महिला के पेरों की चांदी की तोडियां, पर्श की लूट की थी ।

तीसरी लूट :- आज से करीव 24-25 दिन पहले रात करीवन 07.30-08.00 के बीच में तीन आरोपियों ने बेरखेडा तिराहे के नीचे काली पहाडियां पुलिया पर काले रंग की पल्सर से एक औरत व आदमी की मोटरसाईकिल को रोककर आदमी की कनपटी पर कट्टा लगाकर औरत जो गहने पहनी थी एवं बैंग मे रखे हुए गहने छीन लिए थे । औरत एवं बैग मे रखे गहने व सोंने की पांच अंगूठी, एक सोने का मंगलसूत्र, सोने की एक जोडीं झुमकी, एक जोडी बृजबाला, एक सोने की पुतैया, एक बैंदा, चांदी की पायल, दो बीबों कंपनी का मोबाईल छीन कर ले गये थे ।

चौथी लूट :- आज से करीव 5-6 महिने पहले शाम चार बजे करीवन ग्राम कालीपहाडी हाईवे पर अबध होटल के आगे पर दो अपाचे गाडी से एक अपाचे गाडीं पर चार आरोपियों द्वारा एक व्यक्ति की मोटरसाईकिल रोककर कट्टा अड़ाकर 31,000 रूपये बैंग सहित एवं एक मोबाईल छीन कर ले गये थे ।

पांचवी लूट :- आज से करीवन 1 महीने पहले चार आरोपियों द्वारा धर्मपुरा गांव के पास हीरो होन्डा मोटरसाईकिल से जा रहे एक आदमी एवं औरत को रोककर हमने दो मोटरसाईकिल से कट्टा अडाकर दो अंगूठी, दो मंगलसूत्र, कान की झुमकी , नाक का कांटा , चांदी का कमर पट्टा एवं चांदी की पायल , 4000 रूपये पर्श सहित छीन कर ले गये थे ।

छटवीं लूट :- आज से करीव पांच माह पहले तीन आरोपियों द्वारा दोपहर करीवन 02.30 बजे मुंगावली स्कूल के पास पैशन प्रो मो.सा. से एक मोटरसाईकिल से बैठे तीन लोगों को रोककर महिला के गहने सोने का हार, मंगलसूत्र छीन कर ले गये थे ।
सातवी लूट आज से करीवन 5 माह पूर्व दो आरोपियों ग्राम बमेरा के पहले एक ब्यक्ति से मोटरसाईकिल से जाते समय बैंग छीनकर भाग गये थे एवं कट्टे से धमकाया था ।

आठवी लूट :- आज से करीब 03 माह पूर्व शाम के वक्त सलैया गांव के आगे मोङ पर दो आरोपियों द्वारा एक मोटर सायकिल जिस पर एक व्यक्ति बैठा था उस पर कट्टा अङाकर बैग छीनने का प्रयास किया था ।

नौवी लूट :- आज से करीवन 5 माह पहले चार आरोपियों द्वारा अपाचे एवं पेशन प्रो मोटरसाईकिल से सुभाषपुरा क्षेत्र मे जंगल मे बनी टपरिया मे से आठ बकरियां की चोरी की थी जिसमे बकरियों के मालिक के जागने से उसने हमे रोका था तो हमने उसकी बहीं पडीं लकडी से मारपीट कर दी और जब बह अधमरा होकर गिर पडा तो हम उसे बहीं छोडकर बकलियां लूट कर भाग गये थे ।

दसवीं लूट :- आज से करीब चार महीने पहले सुभाषपुरा क्षेत्र मे ही तीन आरोपियों द्वारा अपाचे मोटरसाईकिल से मोहना से शिवपुरी जाते हुए एक मोटरसाईकिल चालक को रोककर कट्टा अडाकर उसके बैंग मे रखे हुए रूपये एवं मोबाईल एवं टैवलेट की लूट कर ले गये थे । मोबाईल तथा टैवलेट हमने चलते हुए तोडकर नदी मे फैंक दिये थे

ग्यारवीं चोरी :- आज से करीब 15 दिन पहले तीन आरोपियों द्वारा कङोरा पहाङिया के पास एक हीरो एचएफ डिलेक्स मोटर सायकिल चोरी कर ले गये थे ।

बारहवीं लूट :- आज से करीब 15 दिन पूर्व दो आरोपियों द्वारा पल्सर मोटर सायकिल से एक मो0सा0 से जा रहे एक औरत व एक आदमी का खनियाधाना क्षेत्र जैरा घाटी के पास एक मोबाइल एवं एक बैग छीना था, बैग में 17 हजार रुपये नगद लूट कर ले गये थे ।

तेरहवीं लूट :- आज से करीब 11 माह पूर्व शाम करीब 04 बजे दो आरोपियों द्वारा दिनारा पिछोर रोड कमलेश्वर मंदिर के पास एक व्यक्ति से थैला एक लाख रुपये थे, छीन कर भागे थे ।

चौदहवी लूट :- आज से करीब एक साल पहले रात करीब 12 बजे चार आरोपियों द्वारा शिवपुरी झांसी हाईवे रोड सुजवाया मोङ के आगे एक कार खङी थी उस कार में बैठे व्यक्ति से तीन मोबाइल, 08 हजार रुपये व महिला से कान के सोने के टोप्स लूट कर ले गये थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!