Gwalior Airforce Jawan Suicide Case : महाराजपुरा थाना क्षेत्र के तहत एयरफोर्स स्टेशन में एयरफोर्स के जवान ने खुद को मारी गोली।
ग्वालियर । महाराजपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एयरफोर्स स्टेशन पर पदस्थ एक जवान ने खुद गोलीमारकर आत्महत्या कर ली। मृतक की ड्यूटी वाच टावर पर थी। जवान ने आत्महत्या क्यों की ? इस बात का अभी तक पता नहीं चला पाया है। महाराजपुरा पुलिस व एयरफोर्स फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है।
मिली जानकारी के मुताबिक महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन पर पदस्थ कपूरथला पंजाब निवासी 54 वर्षीय जसमुंदा पुत्र बंटा सिंह की ड्यूटी वाच टावर पर लगाई गई थी। वह रात में वाच टावर पर ही था। सुबह उसका वाच टावर की सीढि़यों पर शव मिला। उसके सीने पर गोली लगी थी और वह पास में ही रायफल भी पड़ी थी। इससे लग रहा था कि जवान ने स्वयं को ही गोली मारी है।
घटना की सूचना मिलते ही एयरफोर्स के कर्मचारी व अफसर मौके पर पहुंच गए और घटना की सूचना तत्काल पुलिस दी। महाराजपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन शुरू कर दी। हालांकि पुलिस की शुरुआती पड़ताल में पता नहीं चला है कि जसमुंदा सिंह ने अपने आप को क्यों गोली मारी। इस मामले में अभी तक एयरफोर्स के अफसरों ने भी आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है।