चलती ट्रेन में खिड़की का शीशा तोड़कर लोहे की सब्बल यात्री की गर्दन में घुसी,
प्रयागराज। दिल्ली से कानपुर जा रही नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन में दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई है। प्रयागराज के नजदीक दांवर-सोमना के पास नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में बैठे एक यात्री की गर्दन में अचानक एक लोहे का सरिया आकर घुस गया। घटना के वक्त दिल्ली-लखनऊ ट्रेक पर शुक्रवार सुबह लगभग 110 किमी की रफ्तार से दौड़ रही नीलांचल एक्सप्रेस में खिड़की तोड़कर भाले की तरह आया सब्बल यात्री की गर्दन के आर-पार होकर सीट के दूसरी तरफ इससे यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद रेलवे ने जांच की घोषणा की है।





Users Today : 138
Users Yesterday : 109