शेजवलकर ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर
ग्वालियर। ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने शुक्रवार को लोकसभा में नियम 377 के तहत सूचना के अंतर्गत दवा उत्पादन से जुडे उदयोगों को प्रोत्साहन देने की मांग रखते हुये कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व में भारत सभी क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है।
विशेषज्ञों की मानें तो आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र सरकार के पास दवा कारोबार सबसे बेहतर विकल्प है। हालांकि पिछले कुछ सालों में भारत वैश्विक स्तर पर फार्मास्युटिकल क्षेत्र में दवाइयों के उत्पादन में महत्त्वपूर्ण योगदान दे रहा है, साथ ही भारत इस क्षेत्र में एक बड़ा निर्यातक भी बन गया है ।
परंतु अभी भी भारतीय फार्मास्युटिकल कंपनियों को दवाइयों के उत्पादन में आवश्यक रसायनों और एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रेडिएंट्स (एपीआई) के लिये चीन पर निर्भरता चिंता का विषय है । एपीआई किसी भी औषधि के प्रमुख घटक होते हैं। एपीआई की आपूर्ति के स्रोतों को विकेंद्रीकरण करने से भविष्य में विषम परिस्थितियों में भी एपीआई की निर्बाध आपूर्ति को सुनिश्चित किया जा सकेगा।
एपीआई के उत्पादन के लिये स्थानीय क्षमता के विकास से दवाइयों की लागत में कमी आएगी और भविष्य में इस क्षेत्र में भी व्यावसायिक अवसरों का लाभ उठाया जा सकेगा। दवा उत्पादन से जुडे उदयोगों को प्रोत्साहन देने पर गंभीरतापूर्वक विचार करना चाहिये।