जय प्रकाश जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यवीर सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष शिवकरन सिंह राजावत जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में सरीक हुये।
दमोह। जय प्रकाश जनता दल दमोह ज़िला का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन दिनाक 07/01/2023 को ग्राम लखरोनी तहसील पथरिया में माननीय राष्ट्रीय श्री सत्यवीर सिंह के मुख्य आतिथ्य में प्रदेश अध्यक्ष शिवकरन सिंह राजावत प्रदेश अध्यक्ष , प्रदेश उपाध्यक्ष केशवराम पाली के विरिष्ठ आतिथ्य में एवं शिवमंगल सिंह ठाकुर लखरोनी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यवीर सिंह ने उपस्थित जिले के कार्यकर्ताओं व ग्राम लखरोंनी एवं पथरिया ब्लॉक के ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सब के सहयोग से आगामी विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की लगभग सभी सीटों पर पार्टी के जुझारू,लगनशील,कर्मठ कार्यकर्ता को जो जनमानस के दुख-दर्द को जाने और समझे उसको चुनावी समर में उन्हे विजय श्री दिलाने को संकल्पित किया ।
वर्तमान देश- प्रदेश की जन विरोधी कार्यों की ओर इंगित करते हुए आह्वान किया कि हम देश और प्रदेश की जनता की असंतोष खाई को पाटने का पूर्ण प्रयास करेंगे वर्तमान समय में बेरोजगारी ,शिक्षित बेरोजगारी , छोटे कृषक बंधु ,असंगठित मजदूर के शोषण के विरुद्ध लड़ाई जारी रख कर श्रद्धेय जय प्रकाश नारायण के सपनो को पूर्ण करने का प्रयास करेगें।
कार्यक्रम में सर्व प्रथम मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर फूल मालाएं आदि अर्पित कर अतिथि गढ़ों का सम्मान साल श्री फल कार्यकर्ताओं ने किया।आभार प्रदर्शन जिला अध्यक्ष दीनदयाल पाली द्वारा किया गया कार्यक्रम प्रदेश उपाध्यक्ष केशवराम पाली द्वारा किया गया। कार्यक्रम में देवी सिंह केंद्रहो,रज्जाक खान, शिवमंगल सिंह ठाकुर, घूमन कुशवाहा आकाश वाणी कलाकार एवं प्रदेश सचिव,सागर जिला अध्यक्ष शेर सिंह ठाकुर बरखेड़ा जेपीजेडी , सोहन राठौर जनपद सदस्य लखरोनी क्षेत्र,पल्लू लिमाबरदार, बाबूलाल पाल बसारी बारे कडोरी पाली कीरत पाल एवं समस्त सहयोगी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।