Table of Contents
ToggleLatest News Morena : जौरा पुलिस ने जुआ एक्ट में फरार आरोपी जमाल को धर दबोचा । आरोपी जमाल को छुड़ाने के लिए भाजपा पार्टी के मंडल अध्यक्ष पंकज गुप्ता एवं उनकी टीम ने किया थाने का घेराव ।
जौरा । भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा पुलिस की कार्यप्रणाली पर लगाये सारे आरोप बेबुनियाद । पुलिस ने जुआ एक्ट में फरार आरोपी जमाल को पकड़ा तो उसको छुड़ाने के लिए भाजपा के मंडल अध्यक्ष पंकज गुप्ता एवं उनकी टीम अंकुश उपाध्याय सोनू गर्ग महेश सविता को लेकर के थाने का किया घेराव । जब पता लगा तो जमाल जुए का काम करता था जुए के एक्ट से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तब भाजपा कार्यकर्ताओ ने अपनी तानाशाही दिखाते हुये । जुआ एक्ट में फरार आरोपी जमाल को छुड़ाने के लिए भाजपा के मंडल अध्यक्ष पंकज गुप्ता थाने पहुंचे और फरार आरोपी जमाल को छुड़ाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने पर धरना शुरू कर दिया ।
इससे कही ना कही बिजेपी पार्टी की मिली भगत देेखने को मिलती है और बीजेपी की छवि धूमिल हो रही है एक और प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान कहते हैं कि प्रदेश में माफियाओं की खैर नहीं वहीं दूसरी ओर देखने को मिल रहा है कि उनके ही पार्टी के कार्यकर्ता अपराधियों को बचाने के लिए थाने का घेराव धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। हलांकी मंडल अध्यक्ष भाजपा पंकज गुप्ता पर भी कई अपराध पंजीबद्ध है।
ओ.पी.रावत थाना प्रभारी जौरा ने बताया :-
इस घट्ना के संबंध मे पुछ्ने पर थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुये बताया की जिस व्यक्ति को जौरा पुलिस ने पकड़ा है, वह व्यक्ति जुए का फड चला रहा था । इसलिये पुलिस ने पकडा है। इस व्यक्ति के खिलाफ पूर्व में भी तीन-तीन मुकदमे जुआ एक्ट के में पंजीबद्ध है।