Latest News Bihar : संदिग्ध हालत में युवक की मौत,वहीं परिजन द्वारा गांव के ही एक युवक पर नशे का ओवरडोज इंजेक्शन देकर हत्या करने का आरोप लगाया ।
भोजपुर / भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के गजराजगंज से दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है, ओपी अंतर्गत मसाढ़ गांव स्थित मठिया फील्ड में सोमवार की देर शाम घर से बैंक जाने के लिए निकले एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। वहीं परिजन द्वारा गांव के ही एक युवक पर नशे का ओवरडोज इंजेक्शन देकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार मृतक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के गजराजगंज ओपी अंतर्गत विशुनपुरा गांव निवासी अनिल तिवारी का 24 वर्षीय पुत्र गोल्डन तिवारी है। वह दिल्ली में रहकर प्राइवेट कम्पनी में रहकर काम करता था।
मृतक के पिता अनिल तिवारी ने बताया :-
गांव के ही दो युवकों ने नशे के इंजेक्शन का आदत लगाया था, जिसको लेकर उन्होंने इसका विरोध भी किया था। वहीं होली को लेकर वह 26 फरवरी को दिल्ली से वापस गांव लौटा था, और 15 मार्च को वापस दिल्ली जाने वाला था। सोमवार की सुबह करीब 11 बजे वह घर से बीबीगंज स्थित ग्रामीण बैंक में अपने एटीएम के सिलसिले से जाने के लिए अपने दो दोस्तों के साथ निकला था।
जब 2 बजे उन्होंने अपनी पत्नी पर फोन कर पूछा कि वह घर आया कि नहीं तो उन्होंने बोला कि वह घर नहीं लौटा। इसके बाद उन्होंने उसके मोबाइल पर सैकड़ों कॉल किया, लेकिन उसके मोबाइल पर रिंग हो रहा था पर वह उठा नहीं रहा था। इसके बाद शाम करीब 5 बजे मसाढ़ गांव स्थित मठिया फील्ड में जब गांव के लड़के खेलने और दौड़ने के लिए पहुंचे। तभी उन्होंने देखा कि वह बेहोशी हालत में पड़ा हुआ है, जिसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।इसके पश्चात परिजनों ने इसकी सूचना गजराजगंज ओपी पुलिस को दी।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही गजराजगंज ओपी पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया। वहीं दूसरी ओर मृतक के पिता अनिल तिवारी ने गांव के ही दो युवक व उसके दोस्त अमन तिवारी एवं अंकित तिवारी पर नशे का ओवरडोज सुई देकर उसे मारने का आरोप लगाया है। जबकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। हालांकि मृतक की मौत कैसे हुई। इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा।