Bihar Latest News : रामनवमी के शुभ अवर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई

Spread the love

Bihar Latest News : रामनवमी के शुभ अवर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई

संतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट

भोजपुर / भोजपुर जिला के बड़हरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहो बबुरा, पुर्वी गुण्डी, सरैयां,मझौली में रामनवमी के शुभ अवर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए । हिंदू संगठनों की ओर से निकाली गई शोभा यात्रा व रैली बबुरा में ठाकुर बाड़ी से शुरू हुई जो श्री बड़ी दुर्गा मन्दिर, बबुरा – महावीर स्थान, बबुरा-जोड़ा मन्दिर, बबुरा -उत्तर पट्टी -श्री दुर्गा धर्मशाला, बबुरा -बबुरा बाजार -पुरानी बस स्टैण्ड, बबुरा बांध-हाई स्कूल बबुरा-ब्रह्म स्थान, कपूर दियारा-दोकरियां-धुंसरिया-शिवनचक-मखदुमपुर बाजार-काली मन्दिर, बबुरा-नयी बस स्टैण्ड होते हुए ठाकुर बाड़ी बबुरा पर सम्पन्न हुआ ।

वही पुर्वी गुण्डी पंचायत के गुण्डी स्थित राम जानकी मंदिर से शोभा यात्रा निकाला गया जो पुरे पंचायत के भ्रमण के बाद रामजानकी मंदिर पर सम्पन्न हुआ । वही सरैया में गाजे-बाजे घोड़ा ऊंट के साथ निकाली गई रामनवमी शोभा यात्रा, शोभायात्रा में सम्मिलित रामभक्तों द्वारा लगाए जाने वाले जय श्रीराम के नारों से पूरा क्षेत्र गूंजायमान रहा । विशाल भगवा झंडे लहराए. रैली में भगवान राम, लक्ष्मण, जानकी, सहित कई तरह की सजीव झांकियां साथ चल रही थी । वहीं बैंड बाजे और डीजे की धुनों पर युवा झूमते नाचते चल रहे थे । रैली का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर लोगों ने स्वागत किया ।

वही सरैयां पंचायत के इटाहना में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शरबत आदि की व्यवस्था किया था । पूरे प्रखंड में रोड व पूरा बाजार भगवामय हो गया । वही गुण्डी गांव स्थित राम जानकी मंदिर पहुंचने पर भगवान राम की सजीव झांकियों की विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने पूजा की, इस दौरान कई साधु साध्वियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया । समापन पर युवाओं ने जय श्री राम के नारे लगाते हुए विशाल भगवा झंडे लहराकर माहौल को भगवामय बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!