ग्वालियर । वार्ड क्रमांक 16 के रेशम मिल में सीवर चैम्बर सफाई के दौरान ठेकेदार की लापरवाही के कारण हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में सफाई कर्मी श्री विक्रम बाल्मीक एवं श्री अमन बाल्मीक की मृत्यु को हो गई।
निगम द्वारा अंत्येष्टि सहायता प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त 50-50 हजार मृतक कर्मचारियों के परिजनों को प्रदान किए गए। साथ ही राज्य शासन की ओर से 10-10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता का प्रस्ताव तैयार किया गया। वहीं संबंधित ठेकेदार श्री महेश पाल के खिलाफ पुलिस प्रकरण दर्ज कराया गया तथा ठेकेदार का अनुबंध निरस्त किया गया। साथ ही अधीक्षण यंत्री श्री जागेश श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी श्री राजेन्द्र भदौरिया, सहायक यंत्री श्री लल्लन सेंगर एवं उपयंत्री श्री रामसेवक शाक्य को नोटिस जारी किए गए।