मणिपुर से सामने आए वीडियो ने मानवता को किया शर्मसार, दो‎षियों को बख्शा नहीं जाएगा : PM मोदी

Spread the love

नई ‎दिल्ली । हिंसा की आग में जल रहे मणिपुर से सामने आए वीडियो में उग्रवा‎दियों द्वारा दो महिलाओं की पिटाई करने के बाद निर्वस्त्र कर घुमाते हुए दिखाया गया है, जिसके बाद देशभर से इसको लेकर प्रतिक्रिया सामने आई है। पीएम मोदी ने संसद के मॉनसून सत्र पर कहा कि लोकतंत्र के मंदिर में सावन के पावन मास में हम मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि संसद के सत्र का सर्वाधिक उपयोग करेंगे। पीएम मोदी ने पहली बार मणिपुर हिंसा पर बयान दिया। पीएम मोदी ने कहा कि मेरा हृदय पीड़ा और क्रोध से भरा हुआ है।

मोदी ने कहा कि ये घटना किसी भी सभ्य समाज के लिए ठीक नहीं है। पीएम मोदी ने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। मणिपुर की घटना से में बहुत दुखी हूं। माताओं-बहनों की रक्षा के लिए कड़े कदम उठाएंगे। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने यह भी कहा ‎कि कहा कि मणिपुर की जो घटना सामने आई है किसी भी सभ्य समाज के लिए ये शर्मशार करने वाली घटना है। पाप करने वाले, गुनाह करने वाले कितने हैं, कौन हैं, वो अपनी जगह पर हैं लेकिन बेइज्जती पूरे देश की हो रही है। इससे 140 करोड़ देशवासियों को शर्मशार होने पड़ रहा है।

पीएम मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों से किया आग्रह :-

मैं सभी मुख्यमंत्रियों से आग्रह करता हूं कि वो अपने राज्य में कानून व्यवस्था को और मजबूत करें। खासकर अपनी माताओं बहनों की रक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाएं। घटना चाहे राजस्थान की हो, छत्तीसगढ़ की हो चाहे मणिपुर की, देश में, हिंदुस्तान के किसी भी कोने में, किसी भी सरकार में राजनीतिक वाद-विवाद से ऊपर उठकर कानून व्यवस्था का महात्मय, नारी का सम्मान जरूरी है। सोशल मी‎डिया पर ‎वी‎डियो ‎दिखाने पर पाबंदी सरकार ने ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को सख्त निर्देश दिया है कि मणिपुर की नग्न महिलाओं से जुड़े वीडियो को ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया पर शेयर न किये जाएं।

पुलिस मामले  कर रही जांच :-

सोशल मीडिया पर मणिपुर की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उस वीडियो को चार मई का बताया जा रहा है जिसमें दिख रहा है कि अन्य पक्ष के कुछ व्यक्ति एक समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड करा रहे हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया ‎कि इंडिजीनियस ट्राइबल लीडर्स फॉरम (एलटीएलएफ) के प्रस्तावित मार्च से एक दिन पहले यह वीडियो सामने आया है। एलटीएलएफ के एक प्रवक्ता के मुताबिक यह घृणित घटना 4 मई को कांगपोकपी जिले में हुई है और वीडियो में दिख रहा है कि कुछ पुरुष असहाय महिलाओं के साथ लगातार छेड़छाड़ कर रहे हैं और वे (महिलाएं) रो रही हैं और उनसे मन्नतें कर रही हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

राजनाथ ‎सिंह ने घटना को बताया शर्मनाक :-

संसद के मानसून सत्र के दौरान म‎णिपुर की घटना को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ ‎सिंह ने भी अपनी तीखी प्र‎ति‎क्रिया देते हुए इसे शर्मनाक हरकत बताया है। उन्होंने कहा ‎कि देश में म‎हिलाओं की सुरक्षा हमारी पहली ‎जिम्मेदारी है, वहीं इस तरह की जघन्य घटनाओं को य‎दि उग्रवा‎दियों द्वारा अंजामा ‎दिया जाएगा तो हमारी सुरक्षा व्यवस्था को खतरा होगा। उन्होंने कहा ‎कि दो‎षियों को तुरंत ‎गिरफ्तार करके कड़ी से कड़ी सजा देनी होगी। उन्हें ‎किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

विपक्ष हुआ सरकार के ‎खिलाफ, मांगा जवाब :-

पूरा विपक्ष एक सुर में केंद्र सरकार के खिलाफ होकर मणिपुर की घटना पर जवाब मांग रहा है। गौरतलब है ‎कि आज से संसद में मानसून सत्र शुरू हो रहा है, जिसको लेकर विपक्ष केंद्र सरकार को घेरने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कांग्रेस अध्यक्ष खरगे समेत कई राजनीतिक दल के नेताओं ने मणिपुर की घटना को लेकर घोर निंदा की है।

घटना के मुख्य आरोपी की गिरफ्तार :-

हालांकि घटना के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की जा चुकी है, इसके बावजूद संसद में हंगामे के आसार पूरी तरह से नजर आ रहे हैं और कहा जा रहा है कि सीएम वीरेन सिंह से इस्तीफा मांगा जा सकता है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रतापगढ़ी ने कहा कि इतने दिन बाद पीएम मोदी की चुप्पी क्यों टूटी है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि दो महीने से मणिपुर जल रहा था तब पीएम मोदी चुप रहे। अब जब सोशल मीडिया पर महिलाओं को न्यूड घुमाने का वीडियो आया है और सरकार की थू-थू हो रही तब पीएम मोदी दुख जता रहे हैं।

खड़गे ने कहा :-

मर गई मानवता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मणिपुर की घटना को लेकर कहा कि मानवता मर चुकी है। मोदी सरकार और भाजपा ने राज्य के नाजुक सामाजिक ताने-बाने को नष्ट कर लोकतंत्र और कानून के शासन को भीड़तंत्र में बदल दिया है। खरगे ने कहा कि नरेंद्र मोदी भारत आपकी चुप्पी को कभी माफ नहीं करेगा। अगर आपकी सरकार में ज़रा भी विवेक बचा है, तो आपको संसद में मणिपुर के बारे में बोलना चाहिए और केंद्र और राज्य दोनों में अपनी दोहरी अक्षमता के लिए दूसरों को दोष दिए बिना, देश को बताना चाहिए कि क्या हुआ ? खरगे ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम मणिपुर के लोगों के साथ खड़े हैं।

राहुल गांधी का पीएम से सवाल, चुप क्यों हैं ?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मणिपुर की घटना पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि पीएम क्यों चुप हैं ? पीएम की चुप्पी और निष्क्रियता ने मणिपुर को अराजकता की ओर धकेल दिया है। जब मणिपुर में भारत के विचारों पर हमला किया जा रहा है तो देश चुप नहीं रहेगा। हम मणिपुर के लोगों के साथ खड़े हैं। राहुल ने कहा ‎कि यहां पर शांति ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है। वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने घटना पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि मणिपुर से आ रही महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा की तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं। महिलाओं के साथ इस भयावह हिंसा की घटना की जितनी निंदा की जाए कम है।

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव :-

घटना को अ‎खिलेश ने बताया सभ्यता का चीरहरण म‎णिपुर की इस घटना को यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सभ्यता का चीरहरण करार ‎दिया है। अ‎खिलेश ने मणिपुर की घटना को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि यह घटना बताती है कि मणिपुर में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ चुकी हैं। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से हमारी सभ्यता का चीरहरण होता दिख रहा है। केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है और पीएम को इस घटना पर देश को जवाब देना चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर की इस घटना का स्वत: संज्ञान लिया :-

चीफ जस्टिस हैरान, सॉ‎लिसीटर जनरल को ‎किया तलब मणिपुर में महिलाओं को नग्न घुमाने वाले वीडियो को लेकर चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ हैरान हैं। उन्होंने तुरंत सॉ‎लिसीटर जनरल को तलब ‎किया है। चीफ जस्टिस ने कहा कि मणिपुर की घटना को स्वीकार नहीं किया जा सकता है। चीफ जस्टिस ने कहा कि यह मानवाधिकारों और संविधान का सबसे बड़ा उल्लंघन है। उन्होंने इस मामले में स़ॉलिसिटर जनरल और अटॉर्नी जनरल को कोर्ट में पेश होने को कहा है। मणिपुर मामले में सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर की इस घटना का स्वत: संज्ञान लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!