रायपुर / फरियादी ललित निषाद ने थाना मंदिर हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह चालक का कार्य करता है। दिनांक 13.09.2023 को वाहन डम्फर क्रमांक CG/05/AJ/7709 में अपने हेल्पर के साथ गिट्टी भरने के लिए एयरपार्ट होते हुए नकटी रोड स्थित गोयल गिट्टी खदान जा रहा था कि रात्रि 02.30 बजे रावण भांठा जुन्नाडीह बस्ती मंदिर हसौद के पास पहुंचा था, इसी दौरान 04 अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी के वाहन के सामने आकर उसके वाहन को रोकते हुए प्रार्थी के वाहन में चढ़कर प्रार्थी तथा उसके साथी हेल्पर पर अपने पास रखें चाकू को टिका कर उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए उनके पास रखे नगदी एवं मोबाईल फोन को लूट कर फरार हो गये।
जिस पर अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 547/23 धारा 392, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया । पुलिस अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी मंदिर हसौद के नेतृत्व में थाना मंदिर हसौद पुलिस द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी तथा उसके साथी हेल्पर से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया।
टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु मुखबीर भी लगाये गये। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा मंदिर हसौद निवासी सूरज सोनवानी की पतासाजी कर पकड़ा गया। कड़ाई से पूछताछ करने सूरज सोनवानी द्वारा मंदिर हसौद निवासी राजू उर्फ प्रदीप भारती तथा अन्य 02 साथी के साथ मिलकर लूट की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त राजू उर्फ प्रदीप भारती की भी पजासाजी कर पकड़ा गया।





Users Today : 138
Users Yesterday : 109