रयपुर / आज गुरुकुल महिला महाविद्यालय में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ चितरंजन कर, विभागाध्यक्ष हिंदी साहित्य पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय उपस्थित हुए। उन्होंने अपने उद्बोधन में हिंदी के महत्व को बताते हुए कहा कि हिंदी विश्व में तीसरी सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है। भाषा के प्रयोग में आने वाली त्रुटियां, कठिनाइयों, स्त्रीलिंग, पुलिंग तत्सम शब्द, तद्भव शब्द, एक वचन बहुवचन के प्रयोग को समझाया।
उन्होंने वाक्य के कर्ता कर्म तथा क्रिया के प्रयोग को स्पष्ट करते हुए सकर्मक और अकर्मक क्रिया के उपयोग को बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय तिवारी, अध्यक्ष शासन निकाय गुरुकुल महिला महाविद्यालय ने की। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न कवियों जैसे मैथिली शरण गुप्त, रामधारी सिंह दिनकर, माखनलाल चतुर्वेदी और महादेवी वर्मा जैसे सुप्रसिद्ध कवियों की कविताओं का पाठ किया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ रात्रि लहरी सहायक प्राध्यापक वाणिज्य विभाग तथा डॉ अदिति जोशी, ग्रंथपाल रहे।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे
प्रथम -कुमकुम पटेल
द्वितीय -शिल्पी पाढी
तृतीय – मानसी सरकार





Users Today : 138
Users Yesterday : 109