ग्वालियर । महापौर डॉ.शोभा सतीश सिकरवार ने आज इंदरगंज से रोशनी घर सड़क निर्माण का निरीक्षण किया ।उन्होंने संबंधितों को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता के विशेष ख्याल रखा जाए ,इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
उन्होंने सड़क की क्वालिटी को भी परखा और कहा कि सड़क निर्माण कार्य समय से पूरा करें । निरीक्षण के दौरान एमआईसी के प्रभारी सदस्य श्री अवधेश कौरव समेत क्षेत्र के व्यापारी मौजूद रहे।