पिछोर / पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश कुमार सिंह भदौरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले, एसडीओपी पिछोर श्री प्रशांत शर्मा के निर्देशन में व थाना पिछोर टीआई शिव सिंह यादव के नेतृत्व में पुलिस थाना पिछोर ने दो पक्षों में एक्सीडेंट के क्रॉस प्रकरण में कोर्ट में कराया राजीनामा । शिवपुरी पुलिस की लगातार मामले को निपटाने की सक्रियता तारीफ करने योग्य है । पिछोर थाना मै तैनात एएसआई शैलेंद्र सिंह चौहान की कोशिश से पुलिस के प्रति जो लोगो के दिलो मे निगेटीव बाते रहती है । उनको देखते हुये इससे लोग एंव समाज गांव एंव शहर पुलिस के प्रति लोगो के दिलो मे इज्ज्त ओर स्नेह बढेगी ।
पिछोर थाना से मामला सामने आया जिसमें पुलिस की दो पक्षों में राजीनामा में अहम भूमिका रहती है ग्राम राजपुर के मोहन सिंह लोधी व रघुवीर सिंह लोधी और ग्राम घटबरा के मनोज जाटव व रामकिशन जाटव के मध्य एक्सीडेंट के बाद मात्र 22 दिन के अंदर राजीनामा कराकर मामले को खत्म करवाया । दिनांक 30/8/23 को ग्राम कछौआ के मोड़ पर मोहन सिंह लोधी निवासी राजपुर की मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स नंबरMP33MK4296 का मनोज जाटव निवासी घटबरा की मोटरसाइकिल हीरो एच एफ डीलक्स नंबर MP33MP4406 से आमने-सामने से टक्कर हो गई थी ।
जिसमें मोहन सिंह लोधी व दूसरे पक्ष के मनोज जाटव व उसकी मौसी की लड़की सुमन जाटव निवासी पीपलखेड़ा घायल हो गये । दोनों पक्ष की एक्सीडेंट की क्रोस एफआईआर थाना पिछोर में पंजीबद्ध की थी । मोहन सिंह लोधी की मोटरसाइकिल उसके पिता रघुवीर सिंह लोधी के नाम से थी व मनोज जाटव की मोटरसाइकिल उसके पिता रामकिशन जाटव के पास थी । दोनों पक्ष के पास ड्राइविंग लाइसेंस व बीमा नहीं था।
इस कारण मोटरसाइकिल चालक मोहन सिंह लोधी व उसके पिता रघुवीर सिंह लोधी और मोटरसाइकिल चालक मनोज जाटव व उसके पिता रामकिशन जाटव भी आरोपी बने। आज पुलिस थाना पिछोर ने दोनों पक्ष का कोर्ट में राजीनामा करवाया । पुलिस थाना पिछोर ने दोनों पक्ष में एक्सीडेंट के 22 दिन के अंदर आज मान्यनीय न्यायालय श्रीमान अमनदीप सिंह छाबड़ा जेएमएफसी पिछोर न्यायालय के समक्ष राजीनामा कराया एवं दोनों पक्ष ने भविष्य में मोटरसाइकिल चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने व मोटरसाइकिल का बीमा कराने का वादा किया गया। समाधान योजना व लोक अदालत में पक्षकार भविष्य में भी समझौता बिना किसी शुल्क के कर सकते हैं।
सराहनीय भूमिका :- पिछोर की टीम के एस आई विनोद भार्गव , एएसआई शैलेंद्र सिंह चौहान ,प्रधान आरक्षक संतोष यादव व आरक्षक प्रदीप कौरव की सराहनीय भूमिका रही।