मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के साथ जरूरतमंदों तक योजनायें पहुँचा रही है सरकार – श्री कुशवाह
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने किया 4 करोड़ 29 लाख रूपए लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण
ग्वालियर 29 सितम्बर 2023/ उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि प्रदेश सरकार मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के साथ-साथ हर जरूरतमंद तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचा रही है। इसी कड़ी में ग्वालियर शहर के नए वार्डों और ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के गाँवों में मूलभूत सुविधाओं का जाल बिछ रहा है। श्री कुशवाह ग्वालियर शहर के वार्ड-61 व 62 की विभिन्न बस्तियों में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करने पहुँचे थे। 

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने शुक्रवार को लगभग 4 करोड़ 29 लाख रूपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इन विकास कार्यों में वार्ड-61 के अंतर्गत बड़ागाँव चौराहे से मेनरोड़ पर गौशाला के आगे पुलिया तक लगभग 3 करोड़ 20 लाख रूपए लागत से बनने वाला नाला और बनारपुरा में 82 लाख 61 हजार रूपए की लागत से 700 मीटर लम्बाई में होने जा रहे नाले का निर्माण शामिल है।
इसके अलावा उन्होंने वार्ड-62 के अंतर्गत भटपुरा ब्राम्हण में 12 लाख 48 हजार रूपए लागत से बनने जा रहे नवीन सामुदायिक भवन व बड़ागाँव पुल के पास खेरियामोदी बस्ती में 4 लाख 16 हजार रूपए लागत का नवीन सामुदायिक भवन का उन्होंने भूमिपूजन किया। साथ ही वार्ड-61 के अंतर्गत जनक सिंह का पुरा खेरियामोदी में लगभग पाँच लाख रूपए की लागत और सिद्धपुरा खुरैरी में लगभग सवा चार लाख रूपए की लागत से हुए विद्युतीकरण कार्यों का लोकार्पण किया। 


इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में संबंधित बस्तियों के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।