रायपुर / राजधानी रायपुर में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जिसमें आरोपी ने युवती से पहले दोस्ती की। फिर उससे शादी करने का वादा किया। फिर कुछ दिनों बाद उसने युवती को अपने घर पर बुलाया। और मौका मिलते ही उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। यह पूरा मामला खरोरा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़िता ने खरोरा थाने में सोमवार रात एफआईआर दर्ज करायी कि वो स्कूल में पढ़ती है। बालिक है। इस साल के जुलाई महीने में मुर्रा गांव का रहने वाले एक युवक राहुल धोबी (21) के साथ उसकी दोस्ती हुई। युवक मजदूरी का काम करता है। उसने पहले युवती में साथ धीरे-धीरे दोस्ती बढ़ाई और शादी का वादा किया। उसने युवती को विश्वास में लिया।
युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी राहुल ने उसे 10 अक्टूबर को अपने ही घर पर बुलाया। उस वक्त उसके घर पर कोई मौजूद नहीं था। युवक के माता-पिता खेती किसानी का काम करते हैं। साथ ही उनका कपड़ों की धुलाई का भी काम है। जिस वजह से वो घर से बाहर थे। युवक ने इस बात का फायदा उठा लिया। युवक ने युवती के साथ पहले जोर जबरदस्ती की। जब वह चिल्लाने लगी तो उसे घर के कमरे पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया।
इस बीच युवती ने जब युवक से शादी करने की बात कही तो युवक मुकरने लगा। वो बहाने बनाने लगा। जिसके बाद युवती ने अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई।