शिवपुरी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 1656400 रुपये नगद व 13 किग्रा चांदी कीमती 11 लाख रुपये जप्त किए गए

Spread the love

शिवपुरी पुलिस द्वारा अंतर राज्य नाका सिकंदरा व एफएसटी टीम के साथ थाना देहात द्वारा कार्यवाही करते हुये कुल 1656400 रुपये नगद व 13 किग्रा चांदी कीमती 11 लाख रुपये की चैकिंग के दौरान जप्त किए गए ।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री रघुवंश सिंह भदौरिया, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री संजीव मुले के निर्देशन श्रीमान एस.डी.ओ.पी. शिवपुरी श्री संजय चतुर्वेदी व एसडीओपी करैरा श्री शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में आज दिनांक 26.10.23 को आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत वाहन चैकिंग की गई चैकिंग के दौरान पुलिस व एफएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई में 1656400 ₹ नगद व 13 किलो चांदी कीमती करीबन 11 लाख रुपये की जप्त की गयी है ।
थाना दिनारा द्वारा अंर्राज्यीय नाका सिंकदरा पर वाहन चैकिंग के दौरान निलेश गोयल पुत्र ओमप्रकाश गोयल निवासी करैरा से 8 लाख रुपये नगद जप्त किये गये एवं एक और अन्य कार्यवाही मे थाना दिनारा पुलिस द्वारा ही सुनील सोनी पुत्र प्रभु दयाल सोनी निवासी दतिया के कब्जे से 13 किलोग्राम चांदी कीमती लगभग 11 लाख रुपए सिकंदरा नाका पर पुलिस एवं नाके की टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए जप्त की है ।
इसी प्रकार पुलिस थाना देहात एवं एफएसटी टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये चैकिंग के दौरान मनीष धाकड़ पुत्र राम प्रकाश धाकड़ निवासी महेशपुर के कब्जे से 556400 रुपए नगद एवं राधेश्याम रजक निवासी सतनवाड़ा से 300000 रुपये नगद जप्त कर कार्यवाही की है ।
जप्त किए गए पैसों के संबंध में संबंधितों द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया । एफएसटी टीम द्वारा उक्त राशि मौके पर जब्त कर विधिवत कार्रवाई कर संबंधित विभाग को सूचना दी गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!