जयपुर / ए.सी.बी. मुख्यालय (Anti Corruption Bureau) के निर्देश पर जयपुर नगर तृतीय इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुए नवल किशोर मीणा परिवर्तन अधिकारी (ई.ओ.) (Naval Kishore Meena Transformation Officer) (E.O.) सब जोन कार्यालय प्रवर्तन निषेधालय ED इंफाल, मणिपुर एवं उसके सहयोगी बाबूलाल मीणा कनिष्ठ सहायक (Babulal Meena Junior Assistant) कार्यालय उप पंजीयक मुंडावर जिला खैरथल तिजारा राजस्थान को परिवादी से 15 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।
-
चिटफंड केस में गिरफ्तार नहीं करने के एवज में मांगे 17 लाख रुपए
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक श्री हेमंत प्रियदर्शी (कार्यवाहक महानिदेशक) ने बताया ए.सी.बी. की जयपुर नगर तृतीय इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि कार्यालय परिवर्तन निषेधालय ED इंफाल, मणिपुर में दर्ज चिटफंड-प्रकरण निपटाने और उसके विरुद्ध मामले को निपटाना प्रॉपर्टी अटैच नहीं करने एवं गिरफ्तार नहीं करने के एवज में नवल किशोर मीणा परिवर्तन अधिकारी (ई.ओ.) सब जोन कार्यालय प्रवर्तन निदेशालय ईडी इंफाल, मणिपुर द्वारा 17 लख रुपए रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।
-
जयपुर में परिवर्तन निषेधालय (ED),इंफाल, मणिपुर का प्रवर्तन अधिकारी एवं उसकी सहयोगी कनिष्ठ सहायक (राजस्थान राज्य कर्मी) 15 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
जिस पर ए.सी.बी जयपुर के उपमहानिरीक्षक पुलिस डॉ. रवि के सुपरविजन में ए.सी.बी जयपुर नगर तृतीय इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उनके द्वारा मय टीम अधीक्षक पुलिस सुरेश कुमार स्वामी पुलिस निरीक्षक सत्यवीर सिंह एवं अन्य के ट्रैप कार्रवाई करते हुए नवल किशोर मीणा उर्फ एन के मीणा पुत्र श्री श्रवण लाल मीणा निवासी ग्राम विमलपुरा पुलिस थाना तुंगा बस्सी जिला जयपुर हाल परिवर्तन अधिकारी (ई.ओ.) सब जोन कार्यालय परिवर्तन निदेशालय ईडी इंफाल, मणिपुर को उसके सहयोगी बाबूलाल मीणा उर्फ दिनेश पुत्र श्री गोविंद राम मीणा निवासी ग्राम विमलपुरा पुलिस थाना तुंगा बस्सी जिला जयपुर हलकान सहायक कार्यालय उप पंजीयन मुंडावर जिला खैरथल तिजारा राजस्थान के माध्यम से परिवादी से 15 लाख रुपए के रिश्वत लाख राशि लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।
एसीबी के उपमहानिरीक्षक पुलिस श्री डॉ रवि के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ जारी है ऐसी भी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।
ए.सी.बी के अतिरिक्त महानिदेशक श्री हेमंत प्रियदर्शी कार्यवाहक महानिदेशक ने समस्त प्रदेशवासियों सा अपील की है
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 एवं व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9413502834 पर 24 घंटे सातों दिन संपर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे । ए.सी.बी. आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी । विदित रहे की ऐसी भी राजस्थान राज्य में राज्य कर्मियों के साथ-साथ केंद्र सरकार के कर्मियों के विरुद्ध भी कार्रवाई करने के लिए अधिकृत है।
Breaking:
Narendra Modi's Ally ED officers have been caught by ACB taking bribe of 15 lakh Rs in Rajasthan. pic.twitter.com/1MqeJG2wUs
— Venisha G Kiba (@KibaVenisha) November 2, 2023