श्री कृष्ण कुमार तिवारी ने ए.बी.वी : आई आई. आई. टी. एम. ग्वालियर में कुलसचिव का पदभार संभाला
ग्वालियर। श्री के. के. तिवारी ने दिनांक 1 नवम्बर 2023 को अटल बिहारी बाजपेयी ने आई. आई. आई. टी. एम ग्वालियर में कुलसचिव का पदभार ग्रहण किया । संस्थान के निदेशक प्रो. श्री निवास सिंह की अध्यक्षता में संस्थान के सभी शिक्षकीय एवं गैर-शिक्षकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा श्री के. के. तिवारी जी का स्वागत किया गया। श्री के. के. तिवारी जी इससे पूर्व में आई. आई. टी. कानपुर के कुसचिव के रूप में कार्यरत रह चुके हैं। उन्होने कहा कि वे अपने पूर्व अनुभव के द्वारा आई. आई. टी. कानपुर की तरह इस संस्थान को भी नए शीर्ष पर ले जाने के लिए संकल्पित हैं। प्रो श्री निवास सिंह ने कुलसचिव को बधाई दी और कहा कि हम सब संस्थान की प्रगति को ध्यान में रखते हुए संस्थान को नई दिशा एवं नई उचाइयों तक ले जाने हेतु लगातार प्रयास करेंगे।