ग्वालियर : दक्षिण का चुनाव कोई प्रत्याशी नहीं बल्कि दक्षिण का बेटा लड़ रहा हैं-प्रवीण पाठक

Spread the love

वार्ड 48 में “परिजन संपर्क कार्यक्रम” के दौरान विधायक पाठक का हुआ भव्य स्वागत

ग्वालियर दक्षिण से विधायक एवं आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी श्री प्रवीण पाठक जी ने कहा है कि ग्वालियर दक्षिण का चुनाव न भाजपा का प्रत्याशी लड़ रहा है, न कांग्रेस का प्रत्याशी लड़ रहा है , ग्वालियर दक्षिण का चुनाव कोई प्रत्याशी नहीं बल्कि ग्वालियर दक्षिण का बेटा लड़ रहा है एवं उसके परिजन लड़़ रहे हैं और जब बेटा होता है तो नेता की आवश्यकता नहीं होती।  पिछले 5 वर्षों में ग्वालियर दक्षिण के विकास और यहां रहने वाले अपने परिजनों की सेवा में मैंने कोई कसर नहीं छोड़ी है और आगे 5 वर्ष भी कोई कसर नहीं छोडूंगा। विकास निरंतर जारी रहेगा।

पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी ने घोषणा की है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही सबसे पहले “नारी सम्मान योजना” पर दस्तखत करेंगे यानी कि 1 जनवरी 2024 को महिलाओं के खाते में ₹1500 रुपए डाले जाएंगे । इसके साथ ही महिलाओं को ₹500 रुपए में घरेलू गैस का सिलेंडर भी मिलने लगेगा । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बनते ही प्रत्येक घर को 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली और 200 यूनिट तक आधी कीमत पर बिजली मिलेगी।

  • वार्ड 48 में “परिजन संपर्क कार्यक्रम” के दौरान विधायक पाठक का हुआ भव्य स्वागत

ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस पार्टी के विधायक एवं आगामी विधानसभा चुनाव हेतु प्रत्याशी श्री प्रवीण पाठक जी ने आज रविवार 5 नवंबर को सुबह 8 बजे से वार्ड 48 में “परिजन संपर्क कार्यक्रम” जारी रखा।
आज सुबह 8 बजे से वार्ड 48 के गाड़़वे की गोठ लाला का बाजार चौराहा से संपर्क प्रारंभ किया । विधायक श्री पाठक अपने समर्थकों के साथ गाड़़वे की गोठ लाला का बाजार चौराहा से चलते हुए माधवगंज चौराहा, हेम सिंह की परेड ,त्रिमूर्ति चौराहा, गोमती की फड़ी, कुशवाह मैरिज गार्डन, हरदौल चौराहा, हैदरगंज, गड्डा वाला मोहल्ला एवं सैयद गली से होते हुए गाड़वे की गोठ तक लोगों से घर-घर जाकर मुलाकात कर आशीर्वाद लिया । क्षेत्रीय लोगों ने विधायक श्री पाठक का भव्य स्वागत करते हुए पुष्प हार पहना कर शाल- श्रीफल भेंट किया एवं पुष्प वर्षा कर आत्मीय स्वागत किया।

  • शाम को पांच स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं को किया संबोधित

विधायक श्री पाठक ने आज शाम को ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के पांच स्थानों पर “परिजन संवाद कार्यक्रम” के तहत नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। यह सभा ढोली बुआ का पुल, पारदी मोहल्ला काजल टॉकीज, आपागंज पुलिस चौकी के पास, सिद्धार्थ स्कूल के सामने श्री अमरचंद वाठिया मूर्ति के पास एवं हनुमान नगर फालका बाजार में आयोजित की गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!