भारत के कौन से राज्य में चूहे का मंदिर है ?
सोशल मीडिया पर इन दिनों इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन क्विजऔर पजल वायरल हो रहे हैं। सरकारी नौकरी से जुड़े इंटरव्यू और परीक्षाओं में इस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं। यह प्रश्न रोचक होने के कारण आम लोग भी इन्हें जानना चाहते हैं। जबकि कुछ प्रश्न ऐसे होते हैं जिनका जवाब तो सबको पता ही होना चाहिए। प्राइम न्यूज 21 के द्वारा हर बार प्रयास किया जाता है कि आपको नई-नई जानकारी और प्रश्नों से अवगत कराया जाए ताकि आप हमेशा उच्च ज्ञान प्राप्त कर सकें।
प्रशन : ऐसा कौन सा पेड़ है जिस पर हम नही चढ़ सकते हैं?
उत्तर : केले के पेड़ पर ।
प्रशन : ऐसा फूल का नाम जिसका वजन 10 किलोग्राम तक होता है ?
यह भी पढ़े – अपने लुक से युवाओ का दिंल जीत लेगी TVS Raider125 Bike, 67kmpl माइलेज के साथ
उत्तर : रेफ्लेसिया ।
प्रशन : वह कौन सा फल है जिसे हम बिना धोए खा सकते हैं?
उत्तर : केला ।
प्रशन : वह क्या है जिसे हम खोलते नहीं लेकिन बंद जरूर करते हैं?
उत्तर : अलार्म ।
प्रशन : ऐसा कौन सा जीव है जो कभी नहीं सोता है?
उत्तर : चींटी ।
प्रशन : भारत के किस राज्य में चूहे का मंदिर है?
उत्तर : राजस्थान में ।
प्रशन : भारत और पाकिस्तान के बीच दूरी कितनी है?
उत्तर : दोनों देश के बीच कोई दूरी नहीं है। जहां पाकिस्तान खत्म होता है वहीं से भारत शुरू होता है।
प्रशन : वह कौन सा प्राणी है जो नर से मादा बन सकता है?
उत्तर : ऑक्टोपस।
प्रशन : मानव के शरीर में सबसे छोटी हड्डी कहां होती है?
उत्तर : कान में ।
प्रशन : वह क्या है जिसे अंधा भी देख सकता है?
उत्तर : अंधेरा ।
प्रशन : वह क्या है जिसे सब बच्चे खाते हैं लेकिन पसंद नहीं करते?
उत्तर : डांट या मार ।





Users Today : 9
Users Yesterday : 17