Table of Contents
Toggleवारदात को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने मशीन तोड़ दी, लेकिन चेस्ट तोड़ने में सफल नहीं हुए।
ग्वालियर : एक बार फिर बदमाशों ने एटीएम मशीन तोड़कर लूट का प्रयास किया। वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने मशीन तोड़ दी, लेकिन चेस्ट तोड़ने में सफल नहीं हुए। घटना मोहना थाना क्षेत्र केएसबीआई एटीएम बूथ की है। घटना का पता सुबह चला जब बैंक स्टॉफ बैंक पहुंचा तो एटीएम मशीन टूटी मिली। मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बदमाशों के एटीएम (ATM) काटने के तरीके से पुलिस को अंदेशा है कि एक ही गैंग की यह करतूत हो सकती है। पुलिस के मुताबिक तीनों ही एटीएम को एक ही पैटर्न से गैस कटर से काटा गया है। खास बात यह भी है कि तीनों ही एटीएम में करीब-करीब 15- 15 लाख रुपए की रकम थी। कुल मिलाकर लगभग 45 लाख रुपया इस सेंधमारी में लूटा गया है। पुलिस को कुछ संदिग्ध लोगों के सीसीटीवी फुटेज (CCTV) मिले हैं, जो कार में सवार होना बताया हैं।





Users Today : 4
Users Yesterday : 27
2 Comments
ok