Chit Fund News : धन दुगना करने के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी करने वाले तीन साल से फरार एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

थाना क्राईम ब्रांच की फरार आरोपी के खिलाफ कार्यवाही : धन दुगना करने के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी करने वाले तीन साल से फरार एक आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा

ग्वालियर । फरियादी दीपक सिंह अन्य लोगों ने दिनांक 09.01.2021 को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को एक शिकायती आवेदन पत्र दिया था जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि कंपनी इमेज आईसीजी प्राइवेट लिमिटेड एवं आईसीजी स्टॉक ब्रोकर लिमिटेड के द्वारा धोखाधडी से रूपये 20 महीने में दुगने करने के नाम पर लाखों रूपये हड़प की धोखाधड़ी गई है।

IMAGE ICG PVT LTD

शिकायतकर्ताओं ने अपने आवेदन मेें बताया :

 उक्त कम्पनी के डायरेक्टर (1) राहुल भण्डारे पुत्र वासुदेव भण्डारे निवासी सीपी कालोनी किराये का मकान ग्वालियर (2) सूरज सिंह कौशल पुत्र श्री रामदास कौशल निवासी बीरमपुरा ग्वालियर (3) सुरेन्द्र सिंह पुत्र श्री अमर सिंह निवासी नदीपार टाल मुरार मरघट के पास ग्वालियर कम्पनी का पता प्रेम पैलेस जाटव धर्मशाला के सामने तिकौनिया चौराहा मुरार ग्वालियर ने सभी आवेदकों से 20 महीने में उनका धन दोगुना करने के एवज में करोड़ों रुपये जमा कराये और 20 माह पूरा होने के बाद जब सभी आवेदकों ने पैसा मांगा तो इन्होने पैसे देने से मना कर दिया।

उक्त शिकायतकर्ता का विवरण :

1. दीपक सिंह के 14 लाख रूपये, 2. अशोक गुर्जर के 54 लाख रूपये 3. प्रदीप लोधी के 12 लाख रूपये 4. रेखा श्रीवास के 29 लाख रूपये 5. आशीष राजपूत के 3.50 लाख रूपये 6. सतीश सिंह प्रजापति के 27 लाख रूपये 7. कुलदीप सिंह नरवरिया के 42 लाख रूपये 8. कृष्णकांत सिंह 29 लाख रूपये 9. रामकृष्ण गुर्जर के 10,70,000/- रूपये 10. दीपू लोधी के 10 लाख रूपये 11. नीरज मिश्रा के 70 हजार रूपये 12- सुखवीर सिकरवार के 2 लाख रूपये 13. प्रमोद सिंह कुशवाह के 4,50,000/-रूपये 14. राकेश के 1,50,000/- रूपये 15. अविनाश के 4,00,000/- रूपये 16. मनीष लोधी के 12 लाख रूपये 17. पूजा सिह के 20,000 रूपये उक्त आरोपियों द्वारा धन दुगना करने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी की गई। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना क्राईम ब्रांच ग्वालियर में नामजद उक्त आरोपियों के खिलाफ अप0क्र0- 08/2021 धारा 420,406 भादवि इजाफा धारा 6(1) म.प्र.निपेक्षकों के हितों का संरक्षण अधिनियम-2000 कायम कर विवेचना में लिया गया था।

Image Icg Pvt Ltd in Morar,Gwalior - Best Financial Planners near me in  Gwalior - Justdial

विवेचना के दौरान पुलिस टीम को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त प्रकरण का एक आरोपी सूरज सिंह कौशल दीपावली पर अपने घर ग्राम वीरमपुरा आने वाला है। मुखबिर सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा आज दिनांक 01.11.2204 को उक्त आरोपी को ग्राम वीरमपुरा थाना बिजौली जिला ग्वालियर से धरदबोचा। पकड़ा गया आरोपी तीन वर्ष से फरार चल रहा था और पूछताछ में ज्ञात हुआ कि प्रकरण कायम होने के बाद से ही आरोपी सूरज कौशल जयपुर राजस्थान पर रहकर फरारी काट रहा था और कल रात्रि में वह दीपावली पर अपने घर आया था। उक्त प्रकरण में एक आरोपी सुरेन्द्र सिंह निवासी नदीपार टाल मुरार को पुलिस द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रकरण का एक आरोपी राहुल भण्डारे अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। क्राईम ब्रांच द्वारा पकड़े गये आरोपी से उक्त प्रकरण के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!